JDU प्रवक्ता का दावा, ‘सम्राट चौधरी की डिग्री फर्जी’.
नीरज कुमार के अनुसार ऐसी कोई यूनिवर्सिटी तो है ही नहीं, जहाँ से डीग्री ली है, 72 घंटे में दें जबाब.
सिटी पोस्ट लाइव : JDU के मुख्य प्रवक्ता ने नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री को फर्जी बता दिया है.उन्होंने इस मामले में भाजपा नेता चौधरी से 72 घंटे में जवाब देने की मांग की है.नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के नाम पर भी सवाल उठाया है.JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के अनुसार सम्राट चौधरी ने 2020 के विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में अमेरिका के कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डी.लिट. की डिग्री लेने की जानकारी दी है.जबकि, अमेरिका में ऐसी कोई यूनिवर्सिटी है ही नहीं.
नीरज कुमार ने कहा है कि सम्राट चौधरी पहले राकेश सम्राट थे, अब नाम बदलकर सम्राट चौधरी हैं.JDU प्रवक्ता ने यह भी पूछा है कि सम्राट ने जिस समय डिग्री ली थी, उस समय उनका क्या नाम था?इधर, डिग्री फर्जी होने का आरोप लगने के बाद बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की ओर से 2019 में सम्मानित किया गया था. यह पब्लिक डोमेन में है.उन्होंने कहा कि जदयू के लोग और नीतीश कुमार सिर्फ इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. मैं सभी चीजें जनता के सामने रख दूंगा. चौधरी ने यह भी कहा कि मेरा उपनाम राकेश कुमार है, यह सब लोग जानते हैं.
Comments are closed.