बाबा बागेश्वर के ‘हिंदू राष्ट्र’ पर बिफरे नीतीश कुमार.
बोले- ‘हद है. देश का नाम बदल दीजिएगा? बहुमत से देश में होता है कोई बड़ा फैसला.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार से हिन्दू रास्त्र की ज्वाला जलाने की बागेश्वर धाम के बाबा के ऐलान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं.उन्होंने बाबा बागेश्वर (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) के, भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की बात पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि -‘हद है. देश का नाम बदल दीजिएगा? असंभव.’ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा-‘इन बातों की कोई वैल्यू नहीं. बेकार बात है. संविधान का उल्लंघन है. सबको पूजा करने का अधिकार है, लेकिन सभी धर्मों की इज्जत भी होनी चाहिए.।’
नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले, देश व बिहार में कायम लोगों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. धीरेंद्र शास्त्री की ‘देश को राममय कर देंगे’ वाली बात पर मुख्यमंत्री ने कहा ‘राम हों, कृष्ण हों या कोई और हों, जिनका भी धर्म है, तो करिए न भाई, इसमें कौन रुकावट है? हमलोग तो सबके हित में काम करते हैं. कोई कुछ बोल रहा है, तो अपनी मर्जी से बोल रहा है. और जो अभी बोल रहे हैं उनका आजादी की लड़ाई के समय जन्म हुआ था? आजादी के बाद सबकी सहमति से संविधान बना.’
‘भाजपा के बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री बाबा की आरती उतारे हैं’, के सवाल पर मुख्यमंत्री का कहना था कि पूजा, निहायत व्यक्तिगत चीज है, करें. इसका देश की नीतियों से कोई मतलब नहीं है. नीतियां, संविधान में हैं और इसमें हर तबके के उत्थान और किसी की उपेक्षा नहीं करने की बात है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान के खिलाफ कोई क्या माहौल बनाएगा? संविधान में परिवर्तन के लिए दोनों सदनों में 2/3 से ज्यादा बहुमत चाहिए. यह सबकी सहमति से होता है.
2.
Comments are closed.