सिटी पोस्ट लाइव : विपक्षी दलों की अगली बैठक अब अगले डेढ़ महीने बाद ही होने की संभावना है.पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अगली बैठक जुलाई के दुसरे सप्ताह में होने की खबर थी. लेकिन, अब विपक्षी दलों की अगली बैठक को लेकर नई जानकारी सामने आयी है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने विपक्षी दलों की अगली बैठक से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक अब संसद के मॉनसून सत्र के बाद ही होने के आसार हैं.
केसी त्यागी ने कहा कि 10 से 14 जुलाई तक बिहार विधानसभा का सत्र है. उसके बाद 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र चलेगा. ऐसे में विपक्षी दलों की बैठक इस महीने संभव नहीं होती दिख रही है. विपक्षी दलों की अगली बैठक अब 11 अगस्त के बाद ही होगी. इस संबंध में सभी पार्टियों ने नेताओं से सहमति मिलते ही सभी जानकरी दी जाएगी.बैठक डेढ़ महीने बढ़ जाने से विपक्षी एकता की मुहीम के ठंडा पड़ जाने की संभावना है.
Comments are closed.