सिटी पोस्ट लाइव :पटना में विपक्षी एकता की चल रही बैठक के बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगा दिया है.आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सबके सामने देश के संविधान को बचाने की जिम्मेवारी है.केंद्र सरकार का अध्यादेश संविधान के लिए खतरा है इसलिए आज की बैठक में अध्यादेश पर चर्चा होनी चाहिए.प्रियंका कक्कड़ ने यहांतक कह दिया कि लगता है कांग्रेस का बीजेपी से समझौता है .बीजेपी ने कांग्रेस को भरोसे में लेकर ये अध्यादेश लाया है.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आशीश्नाथ तिवारी ने कहा कि आज की बैठक का अजेंडा अलग है.इस बैठक में अध्यादेश पर चर्चा नहीं होगी.उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ये पता है कि ये बैठक विपक्ष की एकता के लिए है.इस बैठक में केवल बीजेपी को हराने की रणनीति पर ही चर्चा होगी.कांग्रेस के अनुसार आज की बैठक में पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा नहीं होगी.आज ये तय होगा कि विपक्षी दलों के इस महागठबंधन का नाम यूपीए होगा या कुछ दूसरा होगा.
Comments are closed.