सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते लू से राहत रहेगी और तापमान भी कंट्रोल में रहेगा. एक बार फिर से आने वाले दो दिनों में बारिश होगी. जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा.10 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इस वजह से बिहार के मौसम में भी बदलाव होने की संभावना है. एक बार फिर से 11 और 12 अप्रैल को बारिश होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है.
11 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली , दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में हल्की बारिश हो सकती है.इसके बाद 12 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में हल्की बारिश हो सकती है.
Comments are closed.