चिराग पासवान को हराने में जुटे हैं नीतीश कु० के दो मंत्री.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :जमुई से लोक सभा चुनाव लड़ रही बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी  सामभ्वी चौधरी और जमुई से चुनाव लड़ रहे  चिराग पासवान के बहनोई को हराने  के लिए चिराग पासवान के विरोधियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.अशोक चौधरी की बेटी के मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे शनी हजारी को मैदान में उतारने की तैयारी में है.ऐसे में अपनी सरकार के ही साथी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को हराने और  अपने बेटे को जिताने के लिए महेश्वर हजारी कोई कोर कसर  नहीं छोड़ेगें.

जमुई में चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को हराने में बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह और उनके भाई अहम् भूमिका निभा सकते हैं.सुमित सिंह मंत्री होने के नाते खुलकर तो विरोध नहीं कर पायेगें लेकिन उनके भाई पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह  खुल्लेयम तांडव मचाएगें. पूर्व विधायक अजय प्रताप  आज जमुई के स्टेडियम में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में अजय प्रताप राजद में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी अजय प्रताप ने खुद फ़ोन पर बातचीत करते हुए दी है. अजय प्रताप, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के सरकार में मंत्री रहे प्रदेश के कदावर नेता नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे हैं.

Share This Article