सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोरशोर से चल रही है.पटना जिला प्रशासन के अनुसार एक दो दिन में महापर्व के लिए अधिकांश गंगा घाट तैयार हो जाएंगे. घाटों के रास्ते को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बैरिकेडिंग कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. दीपावली की सुबह तक सभी बैरिकेडिंग में रंग-बिरंगे झंडे भी लगा दिए गये हैं.13 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घाटों का निरीक्षण करेंगे. इस कारण पटना नगर निगम घाटों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
दीघा और कलेक्ट्रेट घाट सहित अधिकांश घाटों की बैरिकेडिंग कर दी गई है. पटना नगर निगम ने चैनपुर कोठी, बाटा घाट, रामजीचक घाट, नहर घाट, स्कूल घाट, शिवा घाट, पाटीपुल घाट, मीनार घाट, जेपी पूर्वी घाट, दीघा 93 घाट, दीघा 88 घाट, दीघा 83 घाट, कुर्जी, बांसघाट, कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रूघाट पर बैरिकेडिंग करा दी है. सीढ़ी वाले घाटों पर अर्घ्य देने की व्यवस्था हो रही है. कालीघाट से छठ दीदारगंज के बालूघाट तक के घाट तैयार किए जा रहे हैं.
सभी गंगा घाटों पर साइनेज लगा दिया गया है.मीनार घाट और पहलवान घाट पर भी अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है. मीनार घाट पाटीपुल घाट के पास है. मीनार घाट को जिला प्रशासन ने खतरनाक घोषित किया था. इसके कुछ भाग में बैरिकेडिंग करा दी गई है. पहलवान घाट पर भी छठ महापर्व होने जा रहा है. इस घाट पर जाने का दो रास्ता है.एक पहलवान घाट का स्वतंत्र रास्ता है, दूसरा बांसघाट जाने के बाद बीच के विभक्त हो जाता है. बांसघाट और पहलवानघाट के बीच सिर्फ 300 मीटर का फासला है.