22 जनवरी को अयोध्या में उतरेंगे सैकड़ों विमान.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या में प्रभु श्रीराम के  भव्य  मंदिर के उद्घाटन और राममला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरशोर से चल रही है.महर्षि वाल्मीकि इंटरनैशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम भी देश में कई जगह से उड़ान सेवाएं देने के लिए तैयार है. 22 जनवरी के कार्यक्रम के मद्देनजर अभी तक 40 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइट की लैंडिंग के निवेदन आ चुके हैं. यहां के निदेशक को अभी यहां पर आंकड़ा 100 के करीब तक पहुंचाने की उम्मीद है.इनमें राजनीतिक, कॉर्पोरेट जगत, सेलिब्रिटीज, विदेशी मेहमान शामिल हैं.

अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार गर्ग के अनुसार  22 जनवरी के दिन करीब 100 चार्टर्ड फ्लाइट्स के आने की संभावना है. अभी नए बने इस एयरपोर्ट पर इतनी बड़ी मूवमेंट को संभालना काफी चैलेंजिंग टास्क है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाइट और उनके साथ अन्य विमानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अनुसार ही एयरपोर्ट पर स्पेस और लैंडिंग की अनुमति दी जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को 24 घंटे फ्लाइट सेवाएं जारी रहेंगी. कोहरा होने और अंधेरा होने पर भी फ्लाइट सर्विस जारी रहेगी.

अयोध्या से उड़ान भर रही और लैंड कर रही कमर्शियल फ्लाइट भी 22 जनवरी के दिन शेड्यूल होने पर ऑपरेट करेगी. अभी शुरुआती तौर पर यहां इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विमान सेवा शुरू की है. लेकिन जल्दी ही अकासा एयरलाइन भी शामिल होगी.

Share This Article