आज बकरीद को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज 29 जून को देश भर में धूम धाम से ईद अल अजहा (बकरीद) मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर  संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. पटना पुलिस गाँधी मैदान,पीरबहोर और कदमकुआं इलाके में टाउन डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया.फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों से  त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपाल की गई है.

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को सुबह बकरीद के नमाज अदायगी की जाएगी .इसके लिए जिला प्रशासन और पटना पुलिस की और से तैयारी पूरी कर ली गई है. त्योहार में किसी तरह की खलल न पड़े इसको लेकर पटना के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया पर पटना पुलिस को पैनी नजर बनाकर रखने और और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है.

TAGGED:
Share This Article