City Post Live
NEWS 24x7

40-50 हजार होगा BPSC से भर्ती होने वाले शिक्षकों का वेतन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 78 हजार 26 नियुक्त होनेवाले शिक्षकों का वेतन भी तय कर दिया गया है. इन शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार से 32 हजार तक होगा. इस हिसाब से जिला कैडर नियुक्त होने वाले नए शिक्षक को प्रति माह लगभग 40 हजार से 50 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा. कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक का मूल वेतन 25 हजार, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक का 28 हजार, कक्षा 9 व 10 के लिए 31 हजार और कक्षा 11 व 12 के लिए 32 हजार रुपए तय किया गया है.

राज्यकर्मी के रूप में इन शिक्षकों के नए पद की स्वीकृति मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति से मिल गई है. अब कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद सभी पदों को जिलों से रोस्टर क्लियरेंस के लिए भेजा जाएगा. जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद रिक्ति बीपीएससी को भेजी जाएगी. बीपीएससी से परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों जिला कैडर के रूप में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. माना जा रहा है कि मई अंत तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी आ जाएगी.

शिक्षा विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों के अंदर परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न आदि भी तय हो जाएंगे. 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. सभी जिलों में कक्षा 1 से 5 तक 85 हजार 222 पद हैं. कक्षा 6 से 8 तक 1745 पद माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 और 10 के लिए 33186 पद और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 11 व 12 के लिए 57618 पद हैं.शिक्षकों का यह नया कैडर है. इसलिए इसे प्रशासी पदवर्ग समिति से स्वीकृति मिली और वेतनमान तय हुआ. सभी नियुक्ति जिला स्तर पर होगी. यह जिला कैडर के शिक्षक होंगे और राज्यकर्मी का दर्जा होगा.

1 से 8 तक के 87222 पदों के लिए 4629 करोड़ 23 लाख 7 हजार रुपए, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में 90804 शिक्षकों पर 5994 करोड़ 22 लाख 24 हजार रुपए खर्च होंगे.हाईस्कूल के लिए बीएड या एमएड के साथ एसटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक पद के लिए डीएलएड के साथ टीईटी या सीटेट उत्तीर्णता अनिवार्य होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.