सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम मेहरबान बना हुआ है.मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय होने के से वर्षा की गतिविधियों में तेजी आई है. एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मध्य उत्तरप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है.इससे अगले 24 घंटों के दौरान नौ जिले सीतामढ़ी शिवहर मधुबनी सुपौल अररिया किशनगंज दरभंगा जमुई व बांका में भारी वर्षा की संभावना है. पटना सहित शेष भागों में हल्की वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में अगले दो दिनों तक वर्षा का पूर्वानुमान है.
बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 13 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.जबकि पटना का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, बांका, मुंगेर, औरंगाबाद, जहानाबाद, भागलपुर, रोहतास समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई.