सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन ने एक से एक नारे का इस्तेमाल किया इंडिया अलायंस का नारा ‘संविधान बचाओ’ है तो दूसरी ओर जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा था- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और यूपी के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाला अटैकिंग स्लोगन था. इन दोनों ही राज्यों का चुनाव प्रचार अमूमन इन्हीं नारों के इर्द गिर्द घूमता रहा है. अब जब बुधवार 20 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव चुनाव के लिए वोटिंग होगी तो इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने इस नारे को लेकर साधु-संतों के समर्थन पर भी नाराजगी जताई.
लालू यादव ने कहा कि इन लोगों को गरीबी और गुरबत से कोई लेना देना नहीं है, यही सब बोलते रहते हैं. लालू यादव ने साधु संतों के एक रहोगे तो सेफ रहोगे नारे का समर्थन पर भी नाराजगी जताई और कहा कि यह सब गलत बोलते हैं. बीजेपी के लोग रोज यही बकवास करते हैं. वहीं, लालू यादव ने झारखंड विधानसभा और बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत का दावा किया है. जबकि, बिहार में एनडीए में सब ठीक है, वाले सवाल पर लालू यादव ने कहा कि मुझे यह सब नहीं पता रहता है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब सेकंड पेज के लिए 38 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे. इन 38 सीटों में 23 सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है, जबकि एनडीए के पास इनमें से 15 सीटें हैं. वर्तमान में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसको मुख्य तौर पर झामुमो, कांग्रेस और राजद का गढ़ माना जाता रहा है. वहीं, एनडीए के पास पिछले चुनाव की तुलना के पास बेहतर करने की चुनौती है. वहीं, कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर होगी.
दूसरे चरण के चुनाव में 12 जिलों की कुल 38 सीटों पर 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है. इसके साथ ही कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, रबीन्द्रनाथ महतो, दीपिका पांडे सिंह, हफीजुल हसन, सीता सोरेन, बसंत सोरेन सहित कई दिग्गज शामिल हैं.