तेजस्वी यादव के घर पर आज होगी अहम बैठक.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी RJD,BJP के खिलाफ रणनीति पर तेजस्वी यादव आज करेगें मंथन.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. तेजस्वी यादव आज गुरुवार को अपने सरकारी आवास में सभी प्रदेश प्रवक्ताओं और राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे.लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को परास्त करने के इरादे से राजद ने हाल के दिनों में अपनी सक्रियता बढ़ाई है. अपनी तैयारियों को पुख्ता रूप देने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को अपने सरकारी कार्यालय में सभी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाजपा के खिलाफ रणनीति पर मंथन होगा.

  मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं की नाकामी के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने की रणनीति इस बैठक में तय होगी.सरकार बनने के बाद दो करोड़ रोजगार देने, बैंक खाते में 15 लाख आने जैसे अनेक वादे किए गए, लेकिन जो सिर्फ जुमला साबित हुए इसे प्रचारित करने की रणनीति बनेगी.बिहार सरकार ने आरक्षण के दायरे को बढ़ा कर 65 प्रतिशत किया है. बेरोजगारों को लगातार नौकरी और रोजगार बांटे जा रहे हैं, ईन तमाम बातों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की रणनीति बनेगी.

RJD