सावधान! 29 दिसंबर से बिहार में बढ़ेगी ठंड.

29 से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दिसंबर के  महीने में भी गर्मी का अनुभव हो रहा है. पिछले कई दिनों से तापमान में लगातर बढ़ोतरी जारी है. पिछले हफ्ते के मुकाबले में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा और दिन में चटक धूप मिल रही है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. लेकिन तापमान में कोई विशेष बदलाव का कोई अनुमान नहीं है.

 

एक चक्रवातीय परिसंचरण समुंद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर स्थित है. इस वजह से फिलहाल मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है. 29 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित करेगा. जिसके बाद बिहार के मौसम में भी बड़ा बदलाव होने की संभावना है.आज यानी बुधवार को बिहार का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 12° से 14°C के बीच रहने का आसार है.

Bihar Weather News