2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP.

30 दिसंबर को बैठक , महागठबंधन को बिहार की 40 सीटों पर धूल चटाने का फॉर्मूला होगा सेट.

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव की तैयारी में बिहार बीजेपी जोरशोर से जुट गई है.  लोकसभा चुनाव अभियान को धार देने के लिए 30 दिसंबर को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिला अध्यक्षों, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में बिहार में महागठबंधन को चुनौती देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को नए सिरे से तैयार करेगी.

 

 बैठक में शीर्ष नेतृत्व की ओर से संगठनात्मक गतिविधियों को धरातल पर उतारने के लिए दिए गए निर्देश लागू करने की रणनीति सम्राट चौधरी साझा करेंगे. बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया एवं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ संबोधित करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व के विशेष प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे. पार्टी की योजना प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सक्रिय करना है. बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम एवं गतिविधियों पर भी मंथन प्रस्तावित है.

BIHAR BJP