बिहार में शुरू हुई ब्रिटानिया की नई फैक्ट्री.

250 करोड़ रुपये का हुआ निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीएम बिहटा स्थित ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया है.ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ , मनेर विधानसभा पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी भी मौजूद थे. ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र की कई कंपनियों का मुआयना भी किया. इस कंपनी ने   250 करोड़ रुपये का निवेश किया  है.बिहटा के सिकंदरपुर में प्लग एंड प्ले शेड का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया है.

 

बिहटा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी चंपारण जाएंगे. केसरिया में पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. केसरिया स्तूप के स्दृष्य आठ संरचनाओं का निर्माण कराया जाना है  जिसकी आधारशिला 19.77 करोड रुपए की लागत से रखी जायेगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट विजिटर सेंटर और कैफेटेरिया जी प्लस वन भवन का निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन आज नीतीश कुमार करेंगे. 6.90 करोड़ की लागत से टूरिस्ट विजिटर सेंटर और कैफेटेरिया बना है.

bihar INDUSTRY