I-N-D-I-A में सीट शेयरिंग में बिलंब से JDU नाराज.

सिटी पोस्ट लाइव : इंडिया अलायंस के भीतर सीट बटवारे को लेकर हो रही देर को लेकर JDU में  नाराजगी बढ़ती जा रही है. JDU  नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में एनडीए को कड़ी टक्कर देने में समस्या खड़ी हो सकती है. JDU  के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते हैं. अब उन्होंने कांग्रेस पर इशारों में ही सही, लेकिन तीखा प्रहार किया है. विजय चौधरी ने कहा कि  अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाने की वजह से समस्या हो रही है.

 

विजय चौधरी जोर देकर ये बात कह रहे हैं कि 23 जून 2023 को इंडिया गठबंधन की पहली बैठक हुई थी. इसके गुजरे लगभग आठ महीने होने को आए हैं, लेकिन अभी तक सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है जिसकी वजह से समस्या बढ़ सकती है. अभी भी जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर बात हो जानी चाहिए, देर हो रही है ये ठीक नहीं है.विजय चौधरी ने कहा कि हमलोगों की शुरू से ही इस बात की इच्छा थी कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए. विजय चौधरी ने  संकेत दिया है कि बिहार में जदयू के पास लोकसभा की 16 सीटें हैं और इससे कम सीटें उसे स्वीकार नहीं होंगी. जदयू इससे एक अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन सीट से भी समझौता नहीं कर सकती है.

JDU