केके पाठक अभी काम पर लौटने को तैयार नहीं.

अधिकारी मनाने में रहे विफल, अब 30 जनवरी तक के.के. पाठक रहेगें छुट्टी पर, जानिये क्या है माजरा?

सिटी पोस्ट लाइव :16 जनवरी के बाद भी  बिहार सरकार के  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक काम पर नहीं लौट रहे हैं. उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेजकर अब 30 जनवरी तक अवकाश पर रहने की सूचना दी है. पहले उन्होंने 16 जनवरी तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. केके पाठक सिस्टम से नाराज बताए जा रहे हैं. पिछले दो दिन से लगातार पाठक को मनाने की कोशिश हो रही थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस कोशिश में असफल रहे.

 

केके पाठक की छुट्टियां 16 जनवरी मंगलवार को खत्म हो रही थीं. ऐसे में अ‍टकलें लगाई जा रही थीं कि पाठक काम पर लौटेंगे या नहीं. अब उन्होंने एक बार फिर से अपनी छुट्टियां बढ़ा ली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था जिसके पाठक के इस्तीफे की खबरों को जोर पकड़ा था. हालांकि बाद में शिक्षा विभाग की ओर स्पष्टीकरण दिया गया था कि पाठक 16 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे.केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर चल रहे हैं. 1990 बैच के आईएएस पाठक अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाते हैं. जून 2023 में उन्होंने बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज लिया था. तभी से अपने फैसलों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

kk PATHAK