बिहार BJP के 38 पदाधिकारियों में 17 सवर्ण, 1 यादव.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी की कार्यकारिणी में सोशल इंजीनियरिंग का फ़ॉर्मूला अपनाया गया है. बिहार बीजेपी  की कमान संभालने के 4 महीने के बाद सम्राट चौधरी ने बुधवार को अपनी टीम का ऐलान किया.सम्राट चौधरी ने गैर-यादव और पिछड़ा पर दांव लगाया है. उन्होंने अपनी टीम में  सवर्णों को खूब तवज्जो दी है. 38 पदाधिकारियों में 17 सवर्ण जाति के हैं. यादव जाति के सिर्फ 1 पदाधिकारी बने हैं. सम्राट की टीम में एक भी अल्पसंख्यक को जगह नहीं मिली है. टीम में 12 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 12 प्रदेश मंत्री, 1 मुख्यालय प्रभारी, 2 सह प्रभारी, 1 कोषाध्यक्ष, 2 सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्री हैं.

मिथिलेश तिवारी, संतोष पाठक, राकेश तिवारी, दिलीप मिश्रा, ज्ञान प्रकाश ओझा, सरोज झा ब्राह्मण, राजेंद्र सिंह, नूतन सिंह, त्रिविक्रम सिंह, आशुतोष शंकर सिंह, अमृता भूषण राजपूत तथा जगन्नाथ ठाकुर, रीता शर्मा, संतोष रंजन, धीरेंद्र कुमार सिंह व अरविंद शर्मा भूमिहार जाति के हैं. कायस्थ समाज से राजेश वर्मा को जगह मिली है. सरोज रंजन पटेल व प्रवीण चंद्र राय कुर्मी हैं, तो ललिता कुशवाहा, रत्नेश कुशवाहा व जितेंद्र कुशवाहा, कुशवाहा जाति के हैं. ललन मंडल (धानुक), अमित दांगी (दांगी), सिद्धार्थ शंभू, प्रियंवदा केसरी, संजय गुप्ता, संजय खंडेलिया (वैश्य), डॉ.भीम सिंह (कहार), शीला प्रजापति (कुम्हार), अनिल ठाकुर (नाई), नंदलाल चौहान (नोनिया), नितिन अभिषेक (तेली), राज भूषण निषाद (मल्लाह), शिवेश राम, सुग्रीव (रविदास), स्वदेश यादव (यादव) तथा गुरु प्रकाश पासवान (पासवान) टीम में हैं.

सिद्दार्थ शम्भू, डॉ.भीम सिंह चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शीला प्रजापति, अमृता भूषण, डॉ.राजभूषण निषाद, ललिता कुशवाहा, सरोज रंजन पटेल, नूतन सिंह, संजय खंडेलिया तथा संतोष पाठक उपाध्यक्ष बने. शिवेश राम, राजेश वर्मा, जगन्नाथ ठाकुर, मिथ‍िलेश तिवारी, ललन मंडल को महामंत्री बनाया गया। नंदलाल चौहान, प्रियंवदा केशरी, सरोज झा, संतोष रंजन, गुरु प्रकाश पासवान, रत्नेश कुमार कुशवाहा, त्रिविक्रम सिंह, संजय गुप्ता, रीता शर्मा, स्वदेश यादव, अनिल ठाकुर तथा अमित दांगी को मंत्री की जिम्मेदारी मिली.

सम्राट चौधरी की नई  टीम में ज्यादातर नए चेहरे हैं. इसमें विधायक, विधान पार्षदों को जगह नहीं मिली है. पहले पदाधिकारी रहे कई लोग बाहर कर दिये गये हैं. सम्राट चौधरी के पहले अध्यक्ष रहे डॉ.संजय जायसवाल की टीम में देवेश कुमार, बेबी कुमारी, संजीव चौरसिया, सुशील चौधरी महामंत्री थे. इस बार इनमें से किसी को भी जगह नहीं दी गई है. सिद्धार्थ शंभू फिर से उपाध्यक्ष बने है. उपाध्यक्ष रहे मिथिलेश तिवारी को महामंत्री बनाया गया है. सुरेश रूंगटा की जगह अरविंद शर्मा मुख्यालय प्रभारीबनाए गये हैं.अरविंद शर्मा मुख्यालय प्रभारी, दिलीप मिश्रा व जीतेंद्र कुशवाहा सह प्रभारी, राकेश तिवारी कोषाध्यक्ष, आशुतोष शंकर सिंह व नितिन अभिषेक सह कोषाध्यक्ष, प्रवीण चंद्र राय कार्यालय मंत्री और डॉ.सुग्रीव व ज्ञान प्रकाश ओझा सह कार्यालय मंत्री बनाए गए.

BIHAR BJP