प्रशांत किशोर के OBC फॉर्मूला से बढ़ी दलों की बेचैनी.

2025 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा समाज (OBC) के 75 लोगों को चुनाव लड़ाने का ऐलान.

सिटी पोस्ट लाइव : जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को पटना में बड़ा एलान किया है. प्रशांत किशोर ने  2025 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा समाज (OBC) के 75 लोगों को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि  जनसुराज (Jan Suraaj) अपने फंड से हर वर्ष अतिपिछड़ा समाज के 500 मेधावी बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम करेगा.हर जिले से 10 से 15 बच्चे चुने जाएंगे.

गौरतलब है कि  जातीय जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद सभी राजनीतिक दलों का जोर ओबीसी जातियों पर टिका है.नीतीश कुमार आरक्षण की सीमा बढ़ा चुके हैं और इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं.बीजेपी का जोर तो हिंदुत्व पर है लेकिन उसका पूरा ध्यान ओबीसी मतदाताओं पर तक है.ऐसे में प्रशांत किशोर के ओबीसी को लेकर किये गए इस ऐलान से दोनों गठबन्धनों की चुनौती बढ़ गई है.

PRASHANT KISHOR