एक्शन में सम्राट चौधरी, जुटे हैं बजट की तैयारी में .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नये उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका फोकस नए वित्तीय वर्ष के बजट पर है. जनता के साथ राजकोष के अनुकूल बजट को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया है.सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. चालू वित्तीय वर्ष का बजट 2.61 लाख करोड़ का है. बजट में राज्य की हिस्सेदारी कम है.

उन्होंने कहा कि बिहार की निर्भरता  केंद्रीय करों से राज्य को मिलने वाली राशि पर अधिक है. गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता में है. अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारी भी पूरी है. बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण व हित का ध्यान रखा जाएगा. भविष्य में वित्त विभाग बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए काम करेगा. उल्लेखनीय है कि सम्राट को वित्त सहित अभी दस विभागों का दायित्व मिला हुआ है.

samrat chaudhary