ईन 4 लोक सभा सीटों पर उपेन्द्र कुशवाहा का दावा.

सीतामढ़ी,सुपौल, झंझारपुर और जहानाबाद लोक सभा सीट पर पार्टी कर रही है विशेष तैयारी.

सिटी पोस्ट लाइव :  राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार के 4 लोक सभा सीटों पर विशेष तैयारी कर रही है.पार्टी अगले महीने से ईन चार लोकसभा क्षेत्रों में अपनी चुनावी अभियान शुरू करेगी. पार्टी ने पांच फरवरी से संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में रैली आयोजित करने की घोषणा की है.जाहिर है ईन सीटों पर उपेन्द्र कुशवाहा दावा थोक रहे हैं.रालोजद कि प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि पांच फरवरी को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से पहली महारैली आयोजित की जाएगी. 16 फरवरी को सुपौल लोक सभा क्षेत्र में, 17 फरवरी को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जबकि 18 फरवरी को जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी विशाल महारैली का आयोजन करेगी.रैली के मुख्य अतिथि रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा होंगे.

 उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने फरवरी महीने में नई पार्टी RLJD बनाने की घोषणा कर दी थी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि वे आज से नई शुरुआत करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया था.उपेंद्र कुशवाहा पहले एनडीए में ही थे. उन्हें मोदी सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. पहले उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक समता पार्टी था. लेकिन नीतीश से बगावत के बाद उन्होंने पार्टी का नाम बदल दिया.

BIHAR POLITICSupendra kushwaha