कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज, मास्‍क पहनना अनिवार्य.

दिल्ली, मुंबई में रोज सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के सैकड़ो मरीज, सावधानी घटी, दुर्घटना घटी.

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से देश में रफ्तार पकड़ चूका है. देश में 18 हजार के आसपास कोरोना के सक्रिय मरीज हो चुके हैं. दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोविड केसेज ने चिंता पैदा कर दी है. यहां सैकड़ों की संख्‍या में रोजाना कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. कोरोना की गति को देखते हुए महाराष्‍ट्र के अस्‍पतालों में मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जबकि बुजुर्गों और बच्‍चों को खासतौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. इस बार कोरोना का वेरिएंट भी पहले से अलग है, ऐसे में डर है कि ये कहीं कोरोना की नई लहर की आहट तो नहीं है? क्‍या फिर से साल 2021 वाला दौर आ सकता है?

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) के अनुसार कोरोना वायरस अभी खत्‍म नहीं हुआ है. वायरस बार-बार म्‍यूटेट होता रहता है, जिंदा रहने के लिए अपना स्‍वरूप बदलता रहता है तो यही कोरोना वायरस भी कर रहा है. कई बार कोई रूप खतरनाक हो जाता है, जबकि कई बार यह सामान्‍य रूप से बिना बहुत ज्‍यादा प्रभावित किए निकल जाता है.कोरोना अब बीमार करता रहेगा. वायरल और फ्लू की तरह यह लोगों को संक्रमित करता रहेगा. हालांकि साल 2020 या साल 2021 वाला दौर आना संभव नहीं है. उस समय दो चीजें थीं. पहली कोरोना वैक्‍सीन और दूसरी संक्रमण से बनी इम्‍यूनिटी (Immunity). उन दिनों लोगों के शरीर में दोनों ही नहीं थीं. लिहाजा उन वर्षों में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया और बहुत सारे लोग इससे गहराई से प्रभावित हुए. जहां तक अभी की बात है तो उस दौर या महामारी के वापस आने की संभावना नहीं है.

कोरोना से बचाव के लिए आज लोगों के शरीर में वैक्‍सीन से बनी हुई और संक्रमण से बनी हुई दोनों इम्‍यूनिटी मौजूद हैं. ऐसे में कोरोना का गंभीर खतरा होगा, ऐसा नहीं लगता है लेकिन इन सभी के बावजूद कोरोना संक्रमित तो कर सकता है, यह बड़ी संख्‍या में भी संक्रमित कर सकता है. इससे बचाव के लिए मास्‍क पहनना सबसे जरूरी है. मास्‍क के लिए सरकार की तरफ से पहनना अनिवार्य करने का आदेश या जुर्माने की घोषणा करना जरूरी नहीं है, बचाव के लिए लोगों को यह खुद ही अपने लिए अनिवार्य समझकर पहनना चाहिए.

कोविड का इंफेक्‍शन रोकने के लिए लोगों को सेल्‍फ क्‍वेरेंटीन होना चाहिए. अगर वे कोविड पॉजिटिव हैं तो घर के और बाहर के लोगों में फैलने से रोकें, इसलिए खुद घर पर रुकें. सरकार या किसी एजेंसी के आदेश का इंतजार करने के बजाय जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्‍क जरूर पहनें. हाथों को सेनिटाइज करना न भूलें. घर में साफ-सफाई रखें. पर्याप्‍त वेंटीलेशन और हाईजीन न सिर्फ कोविड बल्कि किसी भी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है. लोगों से मेलजोल रखें लेकिन थोड़ी दूरी बरतें. सार्वजनिक समारोहों में कम जाएं. सर्दी, खांसी, बुखार आदि कोई लक्षण दिखे तो लापरवाही न करें. जिन्‍होंने कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर नहीं ली है वे जरूर ले लें. अगर ये सब चीजें होती रहेंगी तो कोरोना खुद ब खुद कंट्रोल होने लगेगा.

corona danger