विदेश में नौकरी का झांसा देकर 300 युवकों से करोड़ो की ठगी.

सिटी पोस्ट लाइव : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों नौजवानों को छले जाने का मामला सामने आया है.बिहार समेत विभिन्न राज्यों से आए ठगी के शिकार युवकों ने सामूहिक रूप से कोतवाली थाने में प्राथमिकी कराई है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पासपोर्ट पर वीजा लगाने समेत अन्य मद में खर्च का हवाला देकर प्रति युवक 20 से 50 हजार रुपये तक रकम वसूलने की बात कही गई है.ठगी के शिकार युवक झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के भी हैं.

 

कंपनी का कार्यालय फ्रेजर रोड स्थित पांडेय माल में है. छपरा निवासी मो. सलीम खान ने बताया कि कंपनी का कार्यालय फ्रेजर रोड स्थित पांडेय माल में है. वह इराक में नौकरी पाने की इच्छा से यहां आया था. कंपनी के अधिकारी कई देशों की निर्माण कंपनी में चालक, प्लंबर, बढ़ई मिस्त्री आदि पदों पर नौकरी दिलाने का दावा करते थे. उसने पंफलेट में विज्ञापन देकर कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया था.पीड़ित ने बताया कि उससे अमेरिकन डालर में 80 हजार रुपये से ज्यादा तनख्वाह दिलाने की बात कही गई थी. इसके कारण वह झांसे में आ गया. वर्क वीजा दिलाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये लिए गए थे. शातिरों ने उसका पासपोर्ट भी रख लिया. जब वह शुक्रवार को यहां आया तो मालूम हुआ कि कंपनी के कार्यालय में ताला लग गया.

 

सीवान के जमशेद अली की कहानी भी ऐसी ही है.उन्होंने बताया कि रकम वसूलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने उसका फर्जी साक्षात्कार भी कराया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एसके पुरी थाने में 15 युवकों ने सामूहिक आवेदन देकर विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की प्राथमिकी कराई थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई.

job scandle