बिहार-झारखंड के सात ठिकानों पर NIA ने एकसाथ मारा छापा.

झारखंड और बिहार में नक्सिलयों के घर से आपत्तिजनक दस्तावेज-डिजिटल उपकरण जब्त.

सिटी पोस्ट लाइव :  झारखंड और बिहार में एकसाथ  सात स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है.NIA ने नरेश सिंह भोक्ता की हत्या के सिलसिले में नक्सलियों और उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की.एनआइए ने छापेमारी में पांच गिरफ्तार नक्सली कमांडरों और दो संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर्स और नक्सलियों के समर्थकों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली.इस तलाशी में आरोपियों के घर से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन और सिम कार्ड सहित विभिन्न डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया है.

 

एनआइए ने पिछले साल 24 जून को नरेश सिंह भोक्ता की हत्या मामले को बिहार पुलिस से अपने हाथ में लिया था. मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.एनआइए ने बिहार के गया और औरंगाबाद में छापेमारी की. इसके अलावा, जांच एजेंसी ने झारखंड में भी कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में नक्सली राम प्रसाद यादव और अभिजीत यादव के घर पर छापा मारा. नक्सलियों ने 2 नवंबर 2018 को नरेश सिंह भोक्ता की बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि नरेश सिंह भोक्ता पुलिस को उनकी खुफिया सूचना दे रहा है.नरेश सिंह भोक्ता की लाश औरंगाबाद के मदनपुर पुलिस स्टेशन के पास मिली थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी.

NIA RAID