मोहनिया SDM के घर रेड,पटना, बेतिया और कैमूर में छापेमारी.

SVU ने SDM के खिलाफ दर्ज किया था भ्रष्टाचार का केस, कैश गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन,

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोहनिया SDM ऑफिस और उनके सरकारी आवास की तलाशी ली जा रही है. पटना में भी कार्रवाई जारी है. रेड के दौरान आवास से भारी मात्रा में कैश मिला है, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है.दरअसल, SDM के खिलाफ लगातार राज्य सरकार को सरकारी पद का दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद ही SVU को जांच की जिम्मेदारी दी गई. तब इंटरनल तरीके से SDM के खिलाफ जांच हुई जिसमें आरोप सही पाए गए.

SVU ने SDM सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किया. इस FIR को पटना में 31 मई को दर्ज किया गया है. इस केस में IPC की धारा 120बी का भी इस्तेमाल किया गया है. शुरुआती जांच में SDM के खिलाफ 84 लाख 25 हजार 6 रुपए आय से अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले हैं.SVU की माने तो सत्येंद्र प्रसाद सरकारी नौकरी में अलग-अलग पदों पर रहे हैं. इसका दुरुपयोग कर अवैध रूप से उन्होंने भारी संपत्ति अर्जित की है जो उनकी आमदनी से कहीं ज्यादा है.उनकी चल और अचल संपत्ति पटना और बेतिया सहित दूसरे स्थानों पर भी होने की संभावना है. इसी कारण से स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से उनके ठिकानों को खंगालने के लिए सर्च वारंट लिया गया.

RAID AT SDM HOUSE