पूर्णिया में थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली.

सिविल ड्रेस में ही अपराधियों को पकड़ने गए थे मधुबनी टीओपी के थानाध्यक्ष मनीष कुमार.

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.अपराधियों ने  पूर्णियां जिले के  मधुबनी टीओपी के थानाध्यक्ष मनीष कुमार (SHO of Madhubani TOP Manish Kumar) को गोली मार दी है. मनीष फिलहाल वह गंभीर हालत में (मैक्स 7) Max7 अस्पताल में भर्ती हैं.  डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और उन्हें खतरे से बाहर बताया है.खबर के अनुसार  घटना की सूचना मिलते ही आईजी सुरेश कुमार चौधरी, एसपी आमिर जावेद समेत सदर एसडीपीओ और कई थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

एसपी आमिर जावेद ने बताया कि मधुबनी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. वह सिविल ड्रेस में अपने सहयोगी के साथ फोर्ड कंपनी चौक के पास पहुंच गए, जहां बाइक सवार चार अपराधी पहले से मौजूद थे. इसी दौरान एक अपराधी ने मनीष कुमार पर गोली चला दी, जिसमें 1 गोली उनके पंजरे में लग गई और वह वहीं गिर गए.

थानाध्यक्ष के साथ घटना के समय उनके सहयोगी भी सिविल ड्रेस में मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हर तरफ बॉर्डर को सील कर दिया गया है .अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना देर रात 11:00 की है. बताया जाता है कि अपराधी चार की संख्या में था . वे दो बाइक पर सवार थे.अपराधियों द्वारा किये गये इस वारदात से लोग दहशत में हैं.उनका कहना है कि जब थानेदार ही सुरक्षित नहीं है तो उनकी सुरक्षा कौन करेगा?

police officer shot at