ट्रांसफार्मर उठा ले गए चोर, नहीं लगी किसी को भनक.

सिटी पोस्ट लाइव : पहले बिहार में बिजली नहीं रहती थी तो बिजली के खम्भे से बिजली के तार चोरी हो जाते थे.आज बिहार में 22 घंटे बिजली रहती है तो भी चोर ट्रांसफार्मर चुरा ले जा रहे हैं.ट्रांसफार्मर चोरी का एक ऐसा ही मामला नालंदा जिले में सामने आया है. नालंदा जिले के  हरनौत प्रखंड क्षेत्र के पचौरा पंचायत के मुबारकपुर गांव में कृषि कार्य के लिए लगाए गए 25 केवी का ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है.हैरानी की बात ये है कि करंट दौड़ती लाइन से ट्रांसफार्मर की चोरी हो गई और आसपास के ग्रामीण के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक भी नहीं लगी.

 

 स्थानीय ग्रामीण गांधी कुमार ने बताया कि मुबारकपुर गांव के खंधा में कृषि कार्य के लिए 2 वर्ष पहले 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. इस ट्रांसफार्मर से 50 बीघा से अधिक फसल की सिंचाई का काम  होता था. चोरी होने की सूचना मिलने के बाद विद्युत कनीय अभियंता घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी होने का सूचना मिला है पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.

TRANSFORMER THEFT