नया गठबंधन बनाने में जुट गई है BJP ,जानिये किससे हो रही बात.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अभी से बीजेपी नया गठबंधन बनाने को लेकर सक्रीय हो गई है.सूत्रों के अनुसार बीजेपी चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा ,मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी के साथ बात शुरू कर चुकी है.सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा के साथ डील पक्की हो चुकी है.उपेन्द्र कुशवाहा को दो लोक सभा की सीटें मिलेगीं.चुनाव जीतेगें तो मोदी कैबिनेट में जगह भी मिलेगी.जीतन राम मांझी के साथ भी बात हो चुकी है.सूत्रों के अनुसार मांझी को राज्यपाल बनाने और उनके बेटे को लोक सभा चुनाव लड़ाने का ऑफर बीजेपी ने दिया है.

 

गौरतलब है कि जीतन राम मांझी दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के बहाने अमित शाह से हाल ही में मुलाक़ात कर लौटे हैं.सूत्रों के अनुसार अभीतक मांझी संतुष्ट नहीं हैं.मुकेश सहनी की वजह से चिराग पासवान के साथ बीजेपी की डील पक्की नहीं हो पा रही है.मुकेश सहनी ने चिराग पासवान के बराबर सीटों की मांग कर दी है.सूत्रों के अनुसार बीजेपी मुकेश सहनी को भी दो सीट देने को तैयार है.लेकिन चिराग पासवान से कम सीट पर वो तैयार नहीं हैं.

 

चिराग पासवान को तीन सीटों का ऑफर बीजेपी ने दिया है.लेकिन चिराग पासवान पिछले लोक सभा से कम सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान अपनी माता रीना पासवान के लिए राज्य सभा चाहते हैं और 6 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.चिराग पासवान के दोनों हाथ में लड्डू है.वो बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं और महागठबंधन के साथ भी हाथ मिला सकते हैं.लेकिन उनकी प्राथमिकता बीजेपी है.

BIHAR NDA