अगुवानी-सुल्‍तानगंज पुल बना रही कंपनी को ब्लैक लिस्टिंग का नोटिस.

सिटी पोस्ट लाइव : अगुवानी-सुल्तानपुर महासेतु के गिराने को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है.बीजेपी इसे भ्रष्टाचार का नमूना बता रही है.दूसरी तरफ पूल के चार पिलर गिरने की घटना के बाद पथ निर्माण विभाग एक्शन में है. सबसे पहले इस पुल के निर्माण में लगी कंपनी सिंगला को काली सूची में डालने को नोटिस जारी कर दिया गया है.पंद्रह दिनों के भीतर निर्माण एजेंसी को अपना पक्ष रखना है. काली सूची में डाले जाने के बाद आने वाले समय में सिंगला को बिहार में किसी तरह की निविदा में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा.

खगड़िया में इस पुल का निर्माण कार्य की मॉनि‍टरिंग को लेकर तैनात कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. उनकी जगह नए कार्यपालक अभियंता को भेज भी दिया गया है. वहां तैनात सहायक अभियंता को भी वहां से हटाने का निर्णय लिया गया है.पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अगुवानी घाट पुल के बच गए केवल एक पीयर को भी ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि नए पुल के निर्माण को ले जल्द ही डीपीआर के लिए एजेंसी तय की जाएगी.राज्य सरकार के अधीन बिहार में जितने पुल हैं उसका स्ट्रक्चरल आडिट कराये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.इसके लिए विशेषज्ञ संस्थान की मदद ली जाएगी.

Bihar Bridge Collapse News