अभी चुनाव हो तो बन जायेगी बीजेपी सरकार ?

सिटी पोस्ट लाइव : आज देश में लोकसभा के चुनाव हो जाएं, तो किस पार्टी की सरकार बनेंगी? टाइम्स नाउ नवभारत के चुनावी सर्वे के अनुसार अगर देश में अभी चुनाव हो जाएं तो बीजेपी की सरकार वापस बन जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को विपक्ष के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.मोदी सरकार 2.0 के कामकाज से भी 51 फीसदी लोग संतुष्ट हैं.सर्वे के अनुसार अभी बीजेपी+ :- 292-338,कांग्रेस+ :- 106-144,टीएमसी :- 20-22,YSRCP :- 24-25,BJD :- 11-13 और अन्य के खाते में 50-80 सीटें जायेगीं.

 

अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर मोदी के सामने खड़ा होता है, तो इससे चुनावी नतीजों पर क्या असर पड़ेगा? 49 फीसदी लोगों ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 14 फीसदी लोग मानते हैं कि काफी हद तक विपक्ष टक्कर दे सकता है, 15 फीसदी लोगों का कहना है कि पहले विपक्ष एकजुट तो हो, वहीं 17 फीसदी लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले विपक्ष एक भी होगा और बीजेपी को टक्कर भी देगा.51 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं, 21 फीसदी लोग उनकी कार्यशैली से खुश नहीं हैं. 16 फीसदी लोगों का कहना है कि वे काफी हद तक संतुष्ट हैं, वहीं 12 फीसदी लोगों ने इसे औसत बताया.

 

सर्वे में अडानी मामले को 34 फीसदी लोग इसे टारगेटेड प्रोपेगेंडा मानते हैं, 16 फीसदी लोग इंटरनेशनल टूलकिट तो 19 फीसदी लोग इसे देश के विरोध में देखते हैं. 31 फीसदी लोग जांच रिपोर्ट तक चुप रहे. सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि वे भ्रष्टाचार पर CBI और ED एक्शन को क्या मानते हैं? इसके जवाब में 49 प्रतिशत लोग इसे शानदार काम मानते हैं. 17 फीसदी लोगों का कहना है कि पहले की सरकारें सोई रहीं, 13 फीसदी लोगों का कहना है कि देश का पैसा वापस आ रहा है, वहीं 21 फीसदी लोग इन सभी जवाबों को सही मानते हैं.

 

29% लोग भव्य राम मंदिर निर्माण को और 26% लोग कोविड से निबटने की मोदी सरकार की तैयारी को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं. 19% लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई और 17% लोग जन कल्याण योजना और 9% लोग आर्टिकल 370 हटाने को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.जब लोगों से पूछा गया कि 2024 में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें फिर ला पाएगी ? तो इसके जवाब में हां, कोई शक नहीं कहते हुए 42% ने हामी भरी. 26 फीसदी लोग 300 सीट के लक्ष्य को मुश्किल मानते हैं.

ELECTION SURVEY