बिहार में जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई .

आज

सिटी पोस्ट लाइव :आज सुप्रीम कोर्ट में आज जातीय जनगणना पर अहम सुनवाई होगी. बिहार में जाति आधारित जनगणना कराने के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि बिहार में जाती आधारित गणना का कार्य 15 अप्रैल से जारी है. 15 मई को जातीय जनगणना का काम समाप्त हो जाएगा. 21 अप्रैल को वकील तत्काल सुनवाई की मांग की थी. वकील की दलील सुनने का बद कोर्ट ने 28 तारीख यानी आज सुनवाई को तैयार हुई थी.

इससे पहले 20 जनवरी के सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी. हालांकि उस वक्त शीर्ष अदालत ने चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार करने से ही इनकार कर दिया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विशेष जाति को कितना आरक्षण दिया जाना चाहिए, इस बारे में हम निर्देश जारी नहीं कर सकते हैं. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कोई मेरिट नहीं है.

गौरतलब है कि बिहार में जातीय जनगणना का काम दूसरे चरण का चल रहा है. 15 मई तक पूरी गणना हो जाएगी. बिहार में अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग कोड बनाए गए हैं. दूसरी ओर इसको लेकर सियासत भी जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी जाएगी.का कहना है कि नीतीश सरकार जनता को बांटने की कोशिश कर रही है. बिहार सरकार में शामिल जेडीयू और आरजेडी का कहना है कि इस गणना के आधार पर गरीब लोगों की मदद की

Bihar Caste Census