कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, CM चुनने की तैयारी.

विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नेता, बीजेपी के काम नहीं आये चुनाव में बजरंगबली .

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने सभी 224 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. रुझान के अनुसार कांग्रेस बहुमत के आंकड़े 113 सीट को पीछे छोड़ दिया है. 123 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस  उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. भाजपा 71 और जद (एस) 24 विधानसभा क्षेत्रों में आगे हैं. निर्दलीय 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. भाजपा उन छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है जो आमतौर पर शहरी हैं और 100 वर्ग किलोमीटर से कम क्षेत्र को कवर करते हैं. ऐसी 33 छोटी सीटों में से बीजेपी 23 पर आगे चल रही है.नवीनतम अपडेट के अनुसार, जिन 75 निर्वाचन क्षेत्रों में 80% से अधिक मतदान दर्ज किया गया था उनमें से कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है.

बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. अंतिम नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे. एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर हम सिर्फ विश्लेषण ही नहीं करेंगे बल्कि यह भी देखेंगे कि विभिन्न स्तरों पर क्या कमियां रह गईं. हम इस चुनाव परिणाम से सीखेंगे और आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप है. पीएम मोदी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा तो, यह उनकी हार है. उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि बजरंग बली किसके साथ खड़े हैं. बजरंग बली ने ‘गदे’ से भ्रष्टाचार के सिर पर वार किया और बीजेपी निपट गई.

Karnataka Election Result 2023