हीना शहाब का समर्थन करेगी ओवैसी की पार्टी.

सिटी पोस्ट लाइव :  एआईएमआईएम  ने बाहुबली नेता रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक और प्रदेश इकाई के प्रमुख अख्तरुल ईमान ने कहा है कि  अगर वह निर्दलीय या किसी अन्य समान विचाराधारा वाले दल के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो वह उनका समर्थन करेगी. हिना शहाब ने पिछले कुछ लोकसभा चुनाव सीवान से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार के रूप में लड़ी थी. उनके पति शहाबुद्दीन चार बार इस सीट से सांसद रहे थे. हीना शहाब ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि या तो हम लड़ेंगे या बेटा लड़ेगा.

ईमान ने यह भी कहा कि एआईएमआईएम ने अब राज्य में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जबकि उन्होंने हाल ही में बिहार में अपनी पार्टी के 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने मधुबनी से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. अगर हम ऐसा करने का फैसला करते हैं तो हम इस संबंध में घोषणा करेंगे.” ईमान बिहार की एकमात्र मुस्लिम बहुल सीट किशनगंज से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे, जहां उन्हें पिछले आम चुनाव में लगभग तीन लाख वोट मिले थे.

HEENA SHAHAB