पप्पू का दावा, RJD में शामिल कराना चाहते थे लालू.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इंडी गठबंधन में अब तक घमाशान  जारी है. सीट बंटवारे से पहले ही लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी RJD ने बिहार में अपने प्रत्याशियों को कुछ सीटों पर सिंबल देना शुरू कर दिया है.अफवाह है कि पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha Election) पर भी राजद ने अपना प्रत्याशी फाइनलकर दिया है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है.  पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने हाल ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस (Congress) में विलय कराया है. वह लंबे समय से पूर्णिया सीट को लेकर फील्डिंग कर रहे हैं. कई बार, पप्पू यादव इस सीट पर महागठबंधन की ओर से दावेदारी कर चुके हैं. इसको लेकर अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि वे मर जाएंगे, लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.

अब पप्पू यादव ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहते थे कि वह मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ें, लेकिन पप्पू ने साफ तौर पर मना कर दिया. पप्पू यादव ने कहा कि वह इस सीट पर उनकी पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव की इच्छा थी कि वह (पप्पू यादव) RJD  में शामिल हो जाएं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को चुना. पप्पू ने आगे यह भी कहा कि जब एक विचारधारा पर महागठबंधन चल रहा है तो चाहे किसी पार्टी के साथ विलय हो, कोई फर्क नहीं होना चाहिए. इसमें अहंकार का कोई विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि वह फिर यह कह रहे हैं कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.

PAPPU YADAV