विधान परिषद में बढ़ने लगा PK का दबदबा, दो MLC हुये साथ.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की धमक बढ़ती जा रही है.सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज समर्थित प्रत्याशी आफाक अहमद की जीत के बाद अब दो निर्दलीय सच्चिदानंद राय व महेश्वर सिंह भी प्रशांत किशोर के साथ खड़े हो गये हैं.सच्चिदानंद पिछले दिनों बीजेपी से बगावत कर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से निर्दलीय विधान पार्षद निर्वाचित हुए थे. महेश्वर सिंह कभी JDU और LJP के साथ हुआ करते थे.गत चुनाव में मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से निर्दलीय विधान पार्षद बन गए. अब दोनों पीके के अभियान से जुड़ गए हैं.

बिहार के पूर्व डीजी राकेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी संत कुमार पासवान और शिक्षाविद ज्ञान देव मणि त्रिपाठी के अलावा कई नौकरशाहों ने पीके के अभियान में अपनी आस्था जता कर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में उतर गए हैं.इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व डीजी राकेश मिश्रा ने बिहार में पीके के अभियान को 209 दिनों की यात्रा के दौरान छह जिलों में मिले अपार समर्थन की जानकारी जन सुराज मुख्यालय, पटना में पत्रकारों को दी.पीके की पदयात्रा के बारे में सच्चिदानंद राय ने बताया कि प्रतिदिन 2 हजार से अधिक लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, जिसमें पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े के जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्ध लोग, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी शामिल हैं.

जन सुराज अभियान के तहत अंबेडकर क्लब, कर्पूरी क्लब और पीके यूथ क्लब का गठन किया जा रहा है, जिसमें बिहार के युवाओं को पढ़ने और खेलने की उचित व्यवस्था के साथ विभिन्न-विभिन्न आयोजनों के माध्यम से युवाओं का सामाजिक उत्थान किया जा रहा है, जो युवा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनको भी इन क्लबों के माध्यम से चुनाव लड़ने की प्रक्रिया समझाई जा रही है.माना जा रहा है कि लोक सभा चुनाव के पहले प्रशांत किशोर अपना राजनीतिक दल बना लेगें.

PRASHANT KISHOR