प्रशांत किशोर पर RJD का पलटवार.

सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार , जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर एकबार फिर से निशाना साधा है.मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में प्रशांत  किशोर के इस बयान पर  कि लालू यादव ने पिछड़ों को आवाज तो दी लेकिन उन्हें शिक्षा से वंचित रखा ताकि वह जिंदगी भर नारा लगाएं और झंडा लेकर घूमते रहें.RJD ने अब  पलटवार किया है.पार्टी के   प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार हर दिन आगे बढ़ रहा है, राज्य पर्यटन से लेकर हर चीज में आगे बढ़ जाएगा, इस बात से प्रशांत किशोर को परेशानी है.

एजाज ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर को राजनीतिक बयान देने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पीआर एजेंसी चलाते हैं, उनकी भाषा में पीआर एजेंसी की ही झलक दिखाई देती है. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर जन सुराज पद यात्रा के तहत बीते 14 माह से बिहार के विभिन्न भागों से घूमते हुए मधुबनी पहुंच गए हैं. वह यहां के 21 प्रखंडों का भ्रमण करेंगे. अपने इस यात्रा के  दौरान  बेनीपट्टी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है. शिक्षा व्यवस्था भी जर्जर है.बिहार में बदलाव जरूरी है. राज्य में परिवार वालों ने राजनीति पर कब्जा जमा लिया है. इस वक्त जो व्यवस्था है, उससे बिहार का भला नहीं हो सकता.

PRASHANT KISHOR