JDU के प्रदेश महासचिव संजय चौहान शराब के नशे में गिरफ्तार.

सिटी पोस्ट लाइव :पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में सत्ताधारी दल के नेता ही खुलकर शराब पी रहे हैं. गोपालगंज जिले में JDU के प्रदेश महासचिव और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय चौहान को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों को जदयू नेता ने सत्ता की धौंस भी दिखायी.बताया जाता है कि संजय चौहान यूपी से शराब पीकर बिहार आ रहे थे, तभी जांच के दौरान एंटी लीकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद पुष्टि हुई. उसके बाद जेल भेज दिया गया. हालांकि न्यायालय से जुर्माना राशि भरने के बाद सशर्त जमानत मिल गयी, क्योंकि पहली बार शराब पीने के मामले में जुर्माना लेकर कोर्ट से जमानत का प्रावधान है.

JDU नेता की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पार्टी की ओर से JDU प्रदेश महासचिव पर क्या कार्रवाई की गयी, इसके बारे में पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश के नेता तक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. गोपालगंज जिला मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार का गृह जिला है. ऐसे में पार्टी के ही बड़े नेता शराबबंदी कानून का उल्लंघन करेंगे तो आम लोगों में इसका संदेश क्या जाएगा. आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं.इधर, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में नोडल रेड अभियान चलाया गया था. जिसमें कुल 62 लोगों की गिरफ्तारियां की गयी. इनमें 48 पीने वाले और 14 शराब बेचने वाले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

LIQUOR BAN