सुब्रमण्यम स्वामी बोले-नीतीश होंगे प्रधानमंत्री उम्मीदवार.

नीतीश कुमार के विरोध में बोलने को तैयार नहीं हैं BJP नेता, कहा नीतीश हैं जेपी आंदोलन के साथी.

सिटी पोस्ट लाइव : BJP के नेता भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल मानते हैं. बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरिअल मानते हैं .आज पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी ने नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में पटना एयरपोर्ट पर कहा कि वो जेपी मूवमेंट से हमारे दोस्त रहे हैं. उनको मैं ना कैसे कह सकता हूं. उनसे मुझे मिलना है. आज मिलूंगा तो पूछूंगा.नीतीश कुमार के खिलाफ तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन राहुल गांधी पर कहा कि उनकी सदस्यता कभी बहाल नहीं होनी चाहिए.

जनसंख्या नियंत्रण पर स्वामी ने कहा कि इससे आर्थिक प्रगति अपने आप कम होती जाती है. जनसंख्या 50 साल पहले जिस गति से बढ़ रही थी, अभी उससे कम है. जनसंख्या कम करने के लिए आर्थिक प्रगति को 10 प्रतिशत प्रति वर्ष करना चाहिए.जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मामले पर स्वामी ने कहा कि वो बहादुर आदमी हैं. सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं.अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि मामले की जांच चल रही है. राजधानी पटना में अतीक अहमद से जुड़े नारे पर कहा कि लोकतंत्र है कर सकते हैं. यूपी में लॉ एंड आर्डर के मामले पर कहा कि सुधार हो रहा है.

SUBRAMANYAN SWAMI