धीरेन्द्र शास्त्री को पटना नहीं आने देगें तेजप्रताप .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा के पटना आगमन का विरोध किया है.उन्होंने कहा कि बाबा को पटना एयरपोर्ट इंट्री नहीं मिलेगी.बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर वे पटना आ रहे होंगे तो उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा.तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे बिहार में आकर हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी. हिन्दू राष्ट्र बनाने का नाम बिहार में नहीं लेने देंगे. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार सभी धर्म के लोग मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे हैं. यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों को नहीं आने देंगे. मंत्री ने बताया कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. उनके आने के आगमन के साथ मेरे कंधे पर जवाबदेही बढ़ गई है.अब सबकी नजर तेजप्रताप यादव पर टिकी है.वो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध करने का क्या तरीका अपनाते हैं, इसको लेकर आयोजक चिंतित हैं.उनका कहना है कि धीरेन्द्र शास्त्री के विरोध से उनके भक्त भड़क सकते हैं.

 

बागेश्वरधाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं. इसको लेकर आयोजकों और खुद धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. पहले यह कथा गांधी मैदान में प्रस्तावित थी, लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिली.इसलिए अब पटना शहर के गांधी मैदान में नहीं, बल्कि पटना के ही नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में कथा आयोजित होगी.

BAGESHWAR DHAMTEJPRATAP YADAV