मुश्किल में तेजस्वी, मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट में आज सुनवाई.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़नेवाली है.गुजरात के लोगों को ठग बताने के मानहानि के मामले पर आज अहमदबाद कोर्ट में पहली सुनवाई होगी. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ 26 अप्रैल को अहमदाबाद के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने यह मामला दर्ज कराया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. मानहानि के इस मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट क्या एक्शन लेती है? इसका आज फैसला होगा.

अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में कथित तौर ‘गुजरात के लोगों को ठग’ बताने के मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई होगी. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत करते हुए मार्च में महीने में कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनकी ठगी को माफ कर दिया जाएगा. तेजस्वी यादव के इसी बयान को गुजरात की अहमदाबाद की कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया गया है. इस पर कोर्ट में आज दोपहर बाद तीन बजे सुनवाई होगी.

अगर कोर्ट को मानहानि के केस में रखे गए तथ्य सही लगते हैं तो कोर्ट बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भी जारी कर सकती है. पहले दौर में कोर्ट शिकायतकर्ता की तरफ से दिए गए सुबूतों की पड़ताल करेगी. अगर कोर्ट तेजस्वी यादव के खिलाफ समन जारी करती है तो फिर बिहार के उप मुख्यमंत्री की आने वाले दिनों मुश्किलें बढ़ सकती हैं.गौरतलब है कि इसी तरह के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा हो चुकी है.

Defamation Case Against Tejashwi Yada