ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से चुनाव लड़ सकती हैं वीणा देबी.

एलजेपी पारस गुट के नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं वीणा देबी, मुंगेर से जीत चुकी हैं 20 14 में चुनाव.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी, पूर्व सांसद वीणा देबी ने मुंगेर से लोक सभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.सूरजभान सिंह एलजेपी परस गुट के नेता हैं.उनके भाई चन्दन सिंह नवादा से सांसद हैं.वीणा देबी ने 2014 के लोक सभा चुनाव में JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह को हराया था.लेकिन उस समय JDU अकेले चुनाव मैदान में था और लड़ाई उसके लिए मोदी लहर की वजह से मुश्किल थी.लेकिन अब ललन सिंह वहां के सांसद हैं.इसबार भी उनकी स्थिति मजबूत है क्योंकि नीतीश कुमार RJD के साथ आ चुके हैं.लेकिन वीणा देबी का कहना है कि उन्होंने ही ललन सिंह को हराया था और जिताया भी था.

गौरतलब है कि बीजेपी के पास ललन सिंह के मुकाबले का कोई उम्मीदवार नहीं है.ऐसे में मुंगेर से वीणा देबी को उतारे जाने की चर्चा है.वीणा देबी ने मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो उनके अभिभावक हैं.अगर मौका देगें तो एकबार फिर से मुंगेर की धरती पर ललन सिंह को धुल चटा देगीं.उन्होंने कहा कि पांच साल जब वो सांसद थी, मुंगेर के लिए बहुत काम किया है.रोज हजारों फोन लोग करते हैं और चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं.वीणा देबी ने यहाँ तक कह दिया कि मोदी लोक सभा की 40 में से किसी सीट सीट से उन्हें लड़ा देगें तो जीतकर दिखा देगीं.

चर्चा ये भी है कि इसबार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बेगुसराय की जगह अपनी पुरानी सीट नवादा से चुनाव लड़ना चाहते हैं.नवादा में रैली के दौरान अमित शाह नवादा से बीजेपी के लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं.सूत्रों के अनुसार इसबार पशुपति पारस जिनकी पार्टी में सूरजभान सिंह हैं, उन्हें नवादा की सीट नहीं मिलनेवाली है.अगर ये सीट एलजेपी रामविलास की पार्टी के खाते में जाती है तो भी चन्दन सिंह और वीणा देबी को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा.चिराग पासवान ने यहाँ से अपना उम्मीदवार तय भी कर दिया है.ऐसे में वीणा देबी के बीजेपी के टिकेट पर मुंगेर से चुनाव लड़ने का संभावना बढ़ जायेगी.

लेकिन इसबार 20 14 की तरह लड़ाई आसान नहीं होगी.इसबार JDU अकेले मैदान में नहीं है.उसके साथ RJD यानी महागठबंधन भी है.अनंत सिंह भी ललन सिंह के साथ हो चुके हैं.ऐसे में वीणा देबी चुनाव मैदान में उतरती हैं तो लड़ाई दिलचस्प होगी.हालांकि सूरजभान सिंह सिटी पोस्ट लाइव के साथ खास बातचीत में वीणा देबी के चुनाव लड़ने की संभावना खारिज कर चुके हैं.लेकिन राजनीति में कब क्या होगा, कह पाना मुश्किल है.

VEENA DEVI