बिहार के 31 नगर निकायों में वोटिंग जारी, चिचिलाती धूप के वावजूद उत्साहित हैं मतदाता.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की 31 नगर निकायों में शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है.भीषण गर्मी के वावजूद  मतदान के लिए वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोटर लाइन में लगकर अपनी पारी का इंतज़ार कर रहे हैं.805 पदों के लिए कुल 4443 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन नगरपालिकाओं में कुल 12 लाख 73 हजार 810 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.हर जगह से शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है.

 

आयोग ने कहा है कि मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए आवश्यक है कि हर मतदाता का एफआरएस कराया जाए. इपिक के अलावा मतदाताओं को 16 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से मतदान का मौका मिलेगा.राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिन पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, उसमें उप मुख्य पार्षद के लिए 391, मुख्य पार्षद के लिए 423 और वार्ड पार्षद के 3457 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

 

प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को इवीएम में बंद हो जाएगी. मतदान को लेकर आयोग की ओर से हेल्पलाइन जारी किया गया है, जिसका नंबर 18003457243 है। इस पर मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.बांका नगर परिषद चुनाव के लिए 51 बूथों पर 35 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव में आठ सभापति सहित 103 उम्मीदवारों की संख्या है. इसमें उप सभापति पांच व 90 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की संख्या है.

 

पहली बार सीधे मताधिकार से मतदाता अपना सभापति, उपसभापति का चुनाव करेंगे. चुनाव को लेकर पूरे नगर परिषद क्षेत्र को चार जोनल क्षेत्र में बांटा गया है.एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर 400 पुलिस जवानों को लगाया गया है. चुनाव को लेकर जिले की सीमा को सील कर दी गई है.नगर परिषद में वार्डों की संख्या 26 है. शाम बजे चुनाव संपन्न होने के बाद स्थानीय पीबीएस कालेज स्थित वज्रगृह में सभी ईवीएम को रखा जाएगा. 11 जून को मतों की गिनती की जाएगी.

Bihar Nagar Nikay Chunav