नीतीश कुमार पर क्यों तरस खा रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा?

 

सिटी पोस्ट लाइव ;बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर  आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार आरजेडी के चक्रव्यू में फंस गए हैं.उनको देखकर मुझे तरस आता है.’  उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य को 2005 के पहले वाला बिहार बनाना चाहते हैं. उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारे हैं, उनको देखकर तो मुझे तरस आता है. गया में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के  कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे  पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को जमकर  कोसा.

 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू समाप्त हो गई है.कुशवाहा ने कहा कि जब हम साथ में थे तो वह 120 से 118 सीट चुनाव जीते थे. जब उनसे अलग हो गए तो वह 43 सीट पर आकर थम गए.कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपनी पार्टी बचाने के लिए बड़े भाई लालू यादव संग चले गए हैं. उनको लगता है कि लालू जी उनसे दोस्ती किए हैं. लेकिन वो सिर्फ और सिर्फ अपने बेटा तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते हैं. कुर्मी समाज के एक भी वोटर नीतीश कुमार को वोट नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि नीतीश कुमार आरजेडी को सत्ता सौंपना चाहते हैं.

 

उपेंद्र  कुशवाहा ने  कहा कि 2005 से पहले बिहार में राजद की सरकार थी. राज्य के लोग इनका कार्यकाल बहुत अच्छे से देख चुके हैं कि कैसी परेशानी झेली है. उस समय लोग त्राहि त्राहि करते थे. नीतीश कुमार उन्हीं के हाथों गद्दी सौंपना चाहते हैं, और वैसा ही 2005 वाला बिहार बनाना चाहते हैं. कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मारी है. उनको देखकर तो मुझे तरस आता है.  वो आरजेडी के चक्रव्यूह में फंस गए हैं. अब देखना है कि वह इस चक्रव्यूह से कैसे बचते हैं या क्या करते हैं?

upendra kushwaha