धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनने जायेगें लालू यादव.

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे ,बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के विरोध से बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भक्त बेपरवाह हैं.उनका कहना है कि चर्चा में बने रहने के लिए तेजप्रताप यादव बाबा के विरोध में बयान दे रहे हैं.तरेत् पाली मठ जहाँ धीरेन्द्र शास्त्री कथा करने आ रहे हैं, वहां के लोगों का कहना है कि लालू यादव यहाँ से खुद जुड़े हुए हैं.उन्होंने अपने सांसद निधि से मठ में संस्कृत विद्यालय की स्थापना के लिए 75 लाख रूपये दिए थे.वो इस मठ के बड़े भक्त हैं.

गाँव के लोगों के अनुसार लालू यादव जरुर अपने परिवार के साथ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमत कथा सूनने आयेगें.आयोजकों की तरफ से और मठ के महंथ की तरफ से उन्हें काठ में आने के लिए आमंत्री किया गया है.गौरतलब है कि ये मठ तीन सौ साल पुराना है.इससे जुडी हुई चमत्कार की सैकड़ों किदवंतिया ईलाके के लोगों के जेहन में आज भी ताजा हैं.इस मठ के संतों के सामने इंदिरा गांधी जैसे नेता झुक चुके हैं.लालू यादव भी इस मठ में बहुत श्रद्धा रखते हैं.

गौरतलब है कि तरेत पाली मठ गावं में 13 मई से धीरेन्द्र शास्त्री की कथा होनेवाली है.12 मई को होनेवाली कलश यात्रा को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है.साढ़े सात हजार कलश मंगाये गये हैं.काठ पंडाल बनाने का काम दिन रात चल रहा है.हजारों वाहनों के पार्किंग, लाखों लोगों के रहने के साथ साथ भोजन की व्यवस्था की गई है.लोगों में इस काठ को लेकर बेहद उत्साह है.अबतक टीवी पर बाबा को देखनेवाले लोग करीब से उनका दर्शन करेगें.

BAGESHWAR DHAM