19 साल बाद सावन होगा 59 दिनों का, आएंगी 8 सोमवारी.

 

सिटी पोस्ट लाइव : भगवान् शिव की उपासना के लिए सावन को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. शिव भक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.इस बार  सावन माह 59 दिनों का होगा. श्रावणी मेले में विभिन्न त्योहारों के साथ-साथ कुल 8 सोमवारी हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल मलमास लग रहा है. जिसके कारण यह 19 वर्षों के बाद संयोग बना है. 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक मलमास रहेगा. इस कारण इस साल 2 माह तक सावन के महीना होने के कारण 8 सोमवारी होंगी.

 

 मलमास में पूजा अर्चना की अधिक महत्ता होती है. इस साल सावन में दुर्लभ मणिकांचन योग भी लग रहा है, जिसे बेहद शुभकारी माना जाता है.इस बार मलमास लगने के कारण काफी अच्छा संयोग है, शिव भक्तों के लिए यह बेहद विशेष महीना है, हर साल तो चार सोमवार को ही जलाभिषेक करते थे, लेकिन इस बार 8 सोमवार को जलाभिषेक कर सकेंगे.19 वर्षों बाद ऐसा संयोग हुआ है. इस बार पहली सोमवारी 10 जुलाई को है और सावन की समाप्ति 31अगस्त को होगी.

Sawan 2023