अब 29 जुलाई तक होगा मैट्रिक परीक्षा 2025 पंजीयन.

सिटी पोस्ट लाइव : मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है.  वार्षिक माध्यमिक 2025 (सत्र 2024-25) में शामिल होनेवाले छात्र  29 जुलाई तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं.पहले पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित थी. कक्षा नौ में नियमित कोटि के अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र ऑनलाइन पंजीयन करेंगे. इसकी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.

इस वर्ष से  जितने छात्र-छात्राओं का  पंजीयन आवेदन भरा जाएगा, उतने की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा  जमा किया जाएगा.इसके बाद ही पंजीयन स्वीकार किए जाएंगे. नियमित कोटि के लिए 350 रुपये प्रति छात्र व स्वतंत्र कोटि के लिए प्रति छात्र 480 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी पंजीयन डाउनलोड कर प्राप्त करने के मद में किया जाएगा.

फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड करके भरा जाएगा. इसमें आधार नंबर कॉलम 16 में दर्ज करना होगा. आधार नंबर नहीं रहने पर कॉलम 17 अनिवार्य रूप से भरना होगा. पंजीयन से पहले उम्मीदवारों को जन्मतिथि पर ध्यान देना होगा.

matric exam