दिवाली से पहले शिक्षकों को मिलेगी सैलरी.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के शिक्षकों को दिवाली के पहले वेतन मिल जाएगा. सरकार ने दिवाली से पहले विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अक्टूबर को वेतन भुगतान करने के लिए 125 करोड़ 75 लाख 38 हजार रुपये का फण्ड जारी कर दिया है.शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश कुलसचिवों को दिया गया है.

शिक्षा विभाग के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय को 9 करोड़, 61 लाख 81 हजार, मगध विश्वविद्यालय को 14 करोड़ 45 लाख 25 हजार, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय को 15 करोड़ 58 लाख 53 हजार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 8 करोड़ 44 लाख 90 हजार रूपये दिया गया है.वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 12 लाख 55 हजार, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 8 करोड़ 1 लाख 66 हजार का फण्ड दिया गया है.

 तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 11 करोड़ 16 लाख 80 हजार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 14 करोड़ 90 लाख 38 हजार, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 26 लाख 78 हजार, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय को 73 लाख 41 हजार, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय को 19 करोड़ 25 लाख 11 हजार, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 31 लाख और मुंगेर विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 74 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है.

teachers salary