पटना में 15 दिनों में कटा ढाई करोड़ का चालान.

पटनाइट्स सावधान! पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो ऑनलाइन कट जाएगा चालान.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में अगर आप कार-बाईक चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए.पुलिस आपको भले न रोके टोके लेकिन आपका चालान कट सकता है.पटना में जगह जगह 360 डिग्री रोटेशन वाले कैमरे ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगाए गए हैं.ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले ईन कैमरों की नजर से नहीं बच सकते. आईसीसीसी के द्वारा हजारों पटना वासियों का इन पांच ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण चालान काटा जा रहा है.

1 जुलाई से 14 जुलाई तक ढाई करोड़ से अधिक का चालान काटा गया है. कई लोगों का बार-बार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण चालान काटा जा रहा है. नो हेलमेट पर 1000 रुपए. ट्रिपल लोडिंग पर 1000 रुपए. गाड़ी रॉन्ग साइड ड्राइव करने पर 5000 रुपए. रेड लाइट वायलेशन पर 5000 रुपए. ओवरस्पीड पर 2000 रुपए.पटना में अब तक करोड़ों का ऑनलाइन  चालान कट चुका है. लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर किस नियम के उल्लंघन से उनका चालान काटा जा रहा है? साथ ही यह कैमरे पटना के किस-किस मार्ग पर लगाए गए हैं? यह पूरा प्रोसेस काम कैसे करता है?

यह सिस्टम 5 उल्लंघन को देखते हुए चालान काटता है. गाड़ी पर बैठे दोनों व्यक्ति ने हेलमेट पहना है या नहीं.  ट्रिपल लोडिंग.रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना. रेड लाइट वायलेशन.ओवरस्पीड. स्मार्ट सिटी पटना की पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया पटना स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के तहत तीन हजार तीन सौ से अधिक कैमरे पूरे पटना जिले में लगाए जाने हैं. इसमें से लगभग 21 सौ कैमरे बिहटा से फतुआ के बीच लगाया गए हैं. सिस्टम केवल चालान काटने के लिए ही नहीं बनाया गया है. बल्कि इस सिस्टम के तहत पटना और पटना वासियों को सेफ और सिक्योर एटमॉस्फेयर प्रोवाइड कराने का मकसद भी है.

online traffic chalan