पटना भागलपुर में जल्द शुरू होगी रिवर क्रूज सेवा.

रोपैक्स वेसल पर सवारी का रेट लिस्ट जारी, शादी- पार्टी के लिए देना होगा 1लाख 50 हजार रुपये.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना और भागलपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.पटना और भागलपुर में रोपैक्स वेसल की सेवा शुरू हो रही है. पर्यटक इस रोपैक्स पर सवार होकर गंगा की लहरों पर मस्ती कर सकेंगे. इस रोपैक्स में कुल 300 सीट है.एक पर्यटक को 45 मिनट मौज मस्ती के लिए 300 रुपए देना होगा.

 

यदि कोई परिवार या ग्रुप रोपैक्स को बुक करना चाहता है तो प्रति घंटा 30 हजार रुपए चुकाना होगा. 2 घंटे के लिए 50 हजार रुपए,तीन घंटे के लिए 75 हजार रुपए, 4 घंटे के लिए 1 लाख रुपए,6 घंटा के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए और पूरे दिन यानी 8 घंटे की मौज मस्ती के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए किराया देना होगा.

 

पर्यटन सचिव अभय सिंह ने बताया है कि बिहार सरकार सूबा मे पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए ईको टूरिज्म के अलावा अन्य तरह के पर्यटन स्थल को विकसित कर रही है.बिहार में देश के ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के आते हैं. बड़ी तादाद में पर्यटक यहां पहुंचते है.पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि इससे पटना भागलपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.गंगा नदी में शादी व्याह और पार्टी करने के चलन को बढ़ावा मिलेगा.

cruze